एक सुहाना सफ़र

Header Ads

शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2019

भैया की साली को गाली क्यो ??- रिस्ता क्या है मज़ाक का जान लें

Bhaiya ke Saali
रिस्ता क्या है मज़ाक का ? आज कल भारत मे भ्रष्टाचार लोगो की संख्या बढ़ गई है। घर मे साला-बहनोई , देवर- भाभी, साली या भैया की साली, या फिर दीदी की ननद ये सभी रिसते आपस मे गालियां बकते हैं, अप्सब्द कहते हैं। विरोध करने पर बताते हैं ये रिसते ही ऐसे है जिसमे गालियां दे सके।

लेकिन सच्चाई यह है की ये रिस्ता गालियां देने और अप्सब्द कहेने के लिए नहीं होती। स्नेह प्यार और संस्कारों से रिस्ते को निभाया जाता है। आप जानते हैं इन गालियों से बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ता है? सायद ये बात सोचने के लिए किसी के पास फुर्सत नहीं है। बस धड़ल्ले से मज़ाक के रिस्ते को गालियां बॅक दो। वहाँ बच्चे भी रहते हैं। वो गाली सुनते है फिर एक दूसरे को हसते यानि मनोरंजन करते देखते हैं तो उन्हे यह कोई खेल लगता है। वही गालियां बच्चे अपने हमउम्र को देकर हसते हैं जबकि उन्हे इन गालियों का मतलब भी नहीं पता होता है। जब बच्चे गालियां देना सीख जाते हैं। तब बड़े अपने बच्चों को दोष देते हैं और उनकी पिटाई भी कर देते हैं गालियां देने पर। तो दोष किसका है उन बच्चों का ? आप से अनुरोध है की मज़ाक के रिस्तों को गालियां ना दें तथा जो गाली देते हैं उन्हे भी समझाएँ की रिस्ते नाते सिर्फ गालियां देने के लिए नहीं बनते हैं। रिस्ते को पहचान कर थोड़ा बहुत मज़ाक किया जाता है गालियां नहीं दी जाती।

इसे भी पढ़ें - Girls Facts in Hindi: लड़कियों की 30 मजेदार बातें। 

आपको यह पोस्ट पसंद आया हो और आप मेरी बातों से सहमत हो तो जरूर इस पोस्ट को शेयर करें॥

और अपनी नई सोच को नई उचाइयाँ दें। 
loading...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Adbox

About

Binay Bharti
Hello friends
My name is Binay Bharti. I'm an Yotuber and Blogger. 


  • हैलो दोस्तों     मेरा नाम बिनय भारती है। मैं एक Yotuber और ब्लॉगर हूँ। यूट्यूब पे मेरा Truth Information (ज्ञान) का चैनल है Hindi Jharokha और मेरा Youtube एक  Binay Bharti नाम से कॉमेडी और ब्लॉग चैनल भी है । मेरा मकसद आपलोगों को नई एवं पुरानी जानकारी देना चाहे वो हिस्ट्री हो या साइंस। हमारा ये Website यूट्यूब का विडियो प्रोभाइड करता है और नई -नई जानकारी से आवगत कराता है। अभी फिलहाल इस website पे ज्यादा पोस्ट नहीं है पर आने बाला समय मे आपको हर जानकारी और मनोरंजन का साधन यह Website होगा। 

Contact- binaybharti93@gmail.com


My Facebook Id - Binay Bharti

Facebook Page - Click Here

Thanks 

Labels